शिवसागर. प्रखंड क्षेत्र के गिरधरिया मोड़ के समीप मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने नाले की समस्या को लेकर एनएच-19 को जाम कर दिया. इससे यातायात आधे घंटे तक प्रभावित हुई. जाम में एंबुलेंस भी फंस गयी. लिहाजा ग्रामीणों और एनएचआइ गार्ड की मदद से किसी तरह एंबुलेंस को जाम से निकाला गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच-19 पर नाले का निर्माण संपूर्ण रूप से नहीं किया गया है. बीच-बीच में अभी भी काम अधूरा पड़ा हुआ है. इसी वजह से बारिश से एनएच 19 पर बना नाला पूरी तरह भर गया. इसके कारण घर के अंदर तक पानी जमा हो गया. घरों में पानी जमा होने का मुख्य कारण ये भी है कि घरों से नाला का ऊंचा होना है. बरसात के दिनों में इससे भी ज्यादा झेलने को मजबूर रहेंगे लोग. इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरी तरह यातायात पर रोक लगा दी. इसके वजह से दो किलोमीटर तक लंबी जाम लग गयी और यात्रियों को आधे घंटे तक जाम में फसे रहे. ग्रामीणों का कहना है कि अभी हल्का बारिश में इतना परेशानी हो रहा है. पूरा बरसात अभी बाकी है. नाले का निर्माण भी किसी तरह पूरी हो जाता, तो शायद इतनी परेशानी आने वाले समय में झेलना नहीं पड़ता. इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझा कर हटाया गया और पुनः प्रभावित यात यात को सुचारु रूप से चालू कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है