19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव : ओवरब्रिज निर्माण गति धीमी से मकराईन के ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का एलान

वोट बहिष्कार के बैनर के साथ गांव से रेलवे कॉलोनी होते हुए ओवरब्रिज तक किया मार्च

डालमियानगर.

मकराईन के ग्रामीणों व नौजवानों ने रेलवे ओवरब्रिज निर्माण गति धीमी से आक्रोशित होकर वोट बहिष्कार का बैनर लगाकर विरोध जताया. ग्रामीणों ने मकराईन गांव होते हुए रेलवे कॉलोनी से ओवरब्रिज तक पैदल मार्च निकाला और वोट बहिष्कार का खुला एलान किया. ग्रामीणों का कहना था कि लगभग तीन वर्ष से ओवरब्रिज बंद है. इससे मकराईन सहित लगभग दो दर्जन से अधिक गांव का संपर्क डेहरी शहर से टूट गया है. संपर्क टूटने से बच्चों की पढ़ाई व बुजुर्गों की दवाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ओवरब्रिज जर्जर होने व रेल पदाधिकारियों द्वारा बंद करने के दो वर्ष के इंतजार कर रहे लोगों ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया. रेल चक्का जाम करने की धमकी के बाद रेल पदाधिकारियों की नींद फरवरी 2025 में खुली. आनन-फानन में 25 फरवरी 2025 से ओवरब्रिज निर्माण प्रारंभ कर दिया गया. ग्रामीणों के प्रति अनसंवेदनशीलता के कारण ओवरब्रिज निर्माण की गति इतनी धीमी रही. लगभग 10 माह के बाद ओवरब्रिज निर्माण का आधा कार्य भी नहीं हो पाया. जबकि, कार्य प्रारंभ करने के दौरान 25 सितंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने का योजना था. वहीं, रेल पदाधिकारियों से ओवरब्रिज निर्माण कार्य पूरा करने के बारे में पूछे जाने पर टालमटोल कर जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया जाता है. कई बार खोखला आश्वासन से होकर मकराईन एवं आसपास के सभी ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की योजना बनायी है. इससे सरकार को असंवेदनशीलता का खामियाजा भुगतना पड़े. इस दौरान बिट्टू शर्मा, गोलू कुमार, आकाश कुमार, निरंजन कुमार, राहुल कुमार चंदन कुमार, छोटे, इंद्रजीत रोहित कुमार, नागेंद्र, संतोष सिंह, पुलिस सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel