नगर पंचायत चेनारी में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
चेनारी.
रामनवमी पर रविवार को नगर पंचायत चेनारी में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. इस दौरान जयकारे लगाते भक्त श्रीराम की भक्ति में झूमते रहे. युवाओं के हाथों में भगवा ध्वज लहरा रहा था. जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया. नगर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की तरफ से झांकी निकाली गयी. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य शांति प्रकाश, कन्हैया शर्मा ने बताया कि भगवान श्रीराम का भव्य शृंगार किया गया और भगवान की मनमोहक झांकी का लोगों ने दर्शन किया. नगर में निकली शोभायात्रा में भस्म लगाये भगवान शिव के वेश में युवा डमरू के साथ नृत्य कर रहे थे. इसके बाद युवाओं ने केसरिया ध्वज के साथ कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मां काली मंदिर के पास से निकला जुलूस कृषि फॉर्म, इंदिरा चौक, गांधी चौक, चांदनी चौक, वीआइपी कॉलोनी, डाक बंगला मार्केट, संत सिंह चौक, चेनारी मल्हीपुर पथ, डॉ नगेंद्र प्रसाद के हॉस्पिटल से पुनः कर्पूरी चौक, भरंदुआ मुहल्ला होते हुए दक्षिण मुहल्ला महावीर स्थान पोखरा पर पहुंचा. जुलूस में शामिल रामभक्तों के हाथों में भगवा झंडा था. युवक जय श्रीराम का नारा बुलंद कर रहे थे. जुलूस में शामिल युवाओं में उत्साह रहा. रास्ते में कई जगहों पर मंदिर कमेटी एवं समाजसेवी संस्थाओं की ओर से पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान काफी संख्या में सुरक्षाबल तैनात रहे. इस दौरान थानाध्यक्ष रंजन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी एवं सुरक्षाबल रामभक्तों को दिशा-निर्देश देते रहे. जुलूस आगे चल रहे पुलिसकर्मी सड़क को खाली कराते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है