शिवसागर थाना क्षेत्र के क्रिहिंडी गांव की घटना, पांच लोग गिरफ्तार
घटनास्थल से एक दोनाली बंदूक, एक कारतूस व दो खोखे बरामद
शिवसागर.
थाना क्षेत्र के क्रिहिंडी गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद में चाचा ने भतीजी को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सुधाकर प्रताप सिंह की छत पर कपड़ा सुखाने और दरवाजे पर बालू रखने को लेकर गुरुवार की शाम चचेरे भाई बृजबिहारी सिंह के पुत्र सुनील सिंह से विवाद हुआ था. गांव वालों के हस्तक्षेप से मामला उस समय शांत हो गया था.लेकिन शुक्रवार को फिर से विवाद बढ़ गया. स्थिति बिगड़ने पर सुधाकर के परिजनों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया. पुलिस पहुंचकर मामले को सुलझाकर लौट गयी. पुलिस के जाने के बाद सुनील सिंह ने दोबारा झगड़ा शुरू कर दिया. इसी दौरान दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. बीच-बचाव करने आई सुधाकर की 20 वर्षीय बेटी शिवानी उर्फ गोल्डी कुमारी को सुनील सिंह ने घर से बंदूक निकालकर गोली मार दी. गोली शिवानी के गर्दन में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही रोहतास एसपी रौशन कुमार, एफएसएल की टीम और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. तलाशी के दौरान आरोपित के घर से दो नली बंदूक, एक जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपी की मां, पत्नी और पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी रौशन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

