8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram News : संतोष पहलवान ने दो-दो ट्रैक्टर और पोकलेन को खींचा

धावां गांव का एक युवक इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ

बिक्रमगंज. धावां गांव का एक युवक इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह कोई साधारण युवक नहीं, बल्कि ऐसा पहलवान है जो अपनी ताकत के बूते दो-दो ट्रैक्टरों और पोकलेन मशीन को खींच डालता है. गांव के लोग इस पर गर्व महसूस करते हैं और इसे अपनी शान मानते हैं. 38 वर्षीय संतोष पहलवान को यह हुनर विरासत में मिला है. उनके दादा पतिल सिंह भी इलाके के नामी पहलवान थे. संतोष ने भले ही 9वीं तक ही पढ़ाई की हो, लेकिन ताकत के क्षेत्र में उन्होंने जो पहचान बनायी है, वह किसी किताब से कम नहीं. संतोष पहलवान अब तक कई दंगलों में अपने दमखम का परिचय दे चुके हैं और कई बार पुरस्कृत भी हुए हैं. मगर इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया कि पूरा गांव तालियों से गूंज उठा. बुधवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ के सामने उन्होंने दो ट्रैक्टरों को रस्सियों से खींचकर पीछे धकेल दिया, फिर दोनों को सींकड़ से जोड़कर एक-दूसरे से सटा दिया. इसके बाद उन्हीं ट्रैक्टरों पर युवकों को बिठाकर फिर से खींच दिखाया. उनकी इस अद्भुत ताकत को देखकर गांववाले दंग रह गये. लोग उनके कारनामे को मोबाइल में कैद करने के लिए उमड़ पड़े. संतोष पहलवान के भाई और बीडीसी सदस्य सत्यदेव सिंह ने बताया कि “भाई के खान-पान और देखभाल का पूरा इंतजाम हम करते हैं ताकि उसे कभी किसी चीज की कमी महसूस न हो. गाय-भैंस का दूध और पौष्टिक आहार हमेशा तैयार रहता है. 110 किलो वजनी यह पहलवान जब भारी-भरकम मुगदर से अपनी छाती, गर्दन और बाजू पर लगातार वार झेलता है, तो दर्शक दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. हर बार तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गूंज उठता है.उनकी ताकत का प्रदर्शन देखने के लिए बुधवार को जिला परिषद सदस्य प्रभाषचंद्र सिंह उर्फ मंटू सिंह,भूषण सिंह, सुमेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel