प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण
सासाराम आरपीएफ ने बुधवार को सासाराम रेलवे स्टेशन से दो रेड सैंड बोआ स्नैक(दो मुहां सांप) के तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान दक्षिण दिल्ली झुग्गी नंबर 20 ओखला मोड़ सपेरा बस्ती लाल कुआं बदरपुर निवासी नसीबनाथ के 21 वर्षीय पुत्र देव व जेआइ डाबर एन्क्लेव रावत मोड़ जाफ़रपुर कला साउथ वेस्ट दिल्ली निवासी कृपालनाथ के 47 वर्षीय पुत्र संजूनाथ के रूप में की गयी है. इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि आरपीएफ की ओर से स्टेशन पर गश्त ,चेकिंग व आपराधिक गतिविधि की निगरानी की जा रही थी. इसी दौरान लगभग 10.40 बजे सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति रेड सैंड बोआ सांप के साथ दिल्ली जाने वाली गाड़ी में बैठने वाला है. जिसकी कीमत लाखों में है. संदेह के आधार पर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर दो व्यक्तियों को , जो साधु के वेश में दिखाई दिये, उन्हें रोककर पूछताछ की गयी. इस दौरान उनके पास से सांप मिले. वहीं पूछताछ में वो सांप के बारे कुछ स्पष्ट कारण नहीं बता पाये.आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि उक्त सांप वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तरह संरक्षित जंतु है, लिहाजा दोनों सांप को रेस्क्यू किया गया. जबकि दोनों सांप के साथ दोनों व्यक्तियों को रेल सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम लाया गया. उसके बाद वन विभाग को इस बारे में सूचना दी गयी. वन विभाग को दोनों व्यक्तियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया. बरामद दो सांपों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

