करगहर मोड़ पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई फोटो-15- नगर थाना में प्रेसवार्ता करते सदर एसडीपीओ वन व थानाध्यक्ष. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण सासाराम नगर थाने की पुलिस के द्वारा शहर में शनिवार की रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में पुलिस ने हथियार सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से एक कट्टा, दो गोली, एक हीरो कंपनी की सुपर स्प्लेंडर बाइक (बीआर 24 डब्लू 2913), दो एंड्रॉयड फोन, एक की-पैड मोबाइल बरामद किया है. अपराधी दरिगांव थाना क्षेत्र के कुसुढ़ी गांव निवासी धर्मराज यादव का 20 वर्षीय पुत्र चितरंजन यादव व दिलीप राम का 19 वर्षीय पुत्र अंतु कुमार बताया जा रहा है. इसकी जानकारी रविवार को नगर थाने में प्रेसवार्ता आयोजित कर सदर एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि शनिवार की रात करीब 8.30 बजे वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान शिवसागर की ओर से आ रही एक काले रंग की सुपर स्प्लेंडर बाइक को जांच के लिए रुकने का ईशारा किया गया. बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति बाइक को रुकते ही भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया. दोनों बाइक सवारों की जांच हुई, तो एक कट्टा व गोली बरामद हुई. दोनों अपराधी शराब के नशे में धुत थे. उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, एसआई धर्मेद्र कुमार, सिफु कुमारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है