तिलौथू. थाना क्षेत्र के चंदनपुरा ओपी अंतर्गत सूर्य पोखरा के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ढाई साल की एक बच्ची को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर ईंट-भट्ठे पर काम करने वाला नाबालिग चला रहा था. जो चंदनपुरा की ओर से भिंसड़ा की तरफ जा रहा था. सोनू कुमार का घर चंदनपुरा सूर्य पोखरा के पास सड़क पर ही है. बच्ची अपने परिजनों के साथ घर के बाहर निकली थी कि अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौंद डाला. इससे सोनू कुमार की पुत्री ढाई वर्षीया वैष्णवी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुड़ गयी, वहीं ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़ भागने लगा. इसका ग्रामीणों ने पीछा भी किया. मृतका बच्ची के दादा बृजमोहन साव ने बताया कि ट्रैक्टर चालक का काफी दूर तक पीछा किया गया. चालक शराब के नशे में था और नाबालिग था. वहीं, मौके पर चंदनपुरा ओपी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पहुंचकर मामले की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
इस घटना से सोनू कुमार का पूरा परिवार दहल गया है. एक ओर छठ पर्व की तैयारी में लोग जुटे थे. वहीं, मासूम की मौत से पूरा परिवार ही नहीं, गांव दहल उठा है. मृतका की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतका के दादा भी बिलख-बिलख कर रो रहे थे. मृतिका के बड़े पापा बलराम साव ने बताया कि हमलोग सभी भाई तुतला भवानी गेट के पास चाट-पकौड़ी की दुकान कर किसी तरह से जीविकोपार्जन करते हैं. अभी हमलोग दुकान पर अपनी दुकान चला रहे थे. जैसे ही सूचना मिली कि घर की छोटी बच्ची को ट्रैक्टर ने रौंद डाला है. हमलोग अपना दुकान छोड़ उसी हालत में घर पहुंचे. इन्होंने बताया कि मेरा छोटा भाई है सोनू कुमार. इसकी यह ढाई साल की पुत्री थी. सोनू की तीन बेटी और एक बेटा है. जिसमें बड़ी बेटी रिया कुमारी, बेटा राहुल कुमार, बेटी दुर्गा कुमारी है और सबसे छोटी बेटी वैष्णवी उर्फ सिया कुमारी, जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. इस घटना से पूरा परिवार टूट चुका है.
कम रुपये में मिल रहे नाबालिग चालक
ग्रामीणों ने ईंट-भट्ठा पर काम कर रहे नाबालिग चालक पर ट्रैक्टर चलाने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले दर्जनों नाबालिग ट्रैक्टर चलाते हैं. ईंट-भट्ठा मालिकों द्वारा भी इन नाबालिकों के हाथ में कम पैसे में ड्राइवर मिल जाता है. इस वजह से स्टेरिंग थमा दी गयी है और यह नाबालिग सड़क दुर्घटना को अंजाम दे देते हैं. वहीं, नाबालिगों में नशा की भी लत काफी जोरों पर है. बहुत सारे नाबालिग नशा करके ट्रैक्टर चलाते हैं. लोगों ने प्रशासन से इस पर लगाम लगाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

