बालू के कारण हो रहीं सड़क दुर्घटनाएं, दो की हो चुकी है मौत टर्निंग पर धर्मकांटा संचालन मानक के विरुद्ध फोटो -4- धर्मकांटा के समीप मुख्य सड़क पर पसरा हुआ बालू. प्रतिनिधि, नासरीगंज डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर बलिया स्थित महाकाल धर्मकांटा के समीप पसरा बालू का ढेर लोगों के लिए मौत का सौदागर बना हुआ है. पिछले पांच महीनों में उक्त धर्मकांटा के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है. धर्मकांटा में कांटा कराकर तेज रफ्तार से गाड़ियां निकलती हैं और सड़क पर बालू के कारण उड़ती धूल से अंधेरा पसर जाता है. इससे बाइक सवार को कुछ दिखाई तक नहीं देता और फिसल कर जख्मी हो जाते हैं. 22 अक्तूबर 2024 को उक्त स्थान पर ही बालू लदे ट्रेलर की ही टक्कर से काराकाट थाना क्षेत्र के अमौना गांव निवासी रामजस सिंह के 28 वर्षीय पुत्र मनोज सुधाकर की मृत्यु हो गयी थी. सात अप्रैल 2025 को नासरीगंज नगर पंचायत स्थित हरिहरगंज निवासी की भी उक्त धर्मकांटा के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. इसके बाद भी प्रशासन हरकत में नहीं आया. सड़क जाम कर रहे गुस्साये लोगों ने धर्मकांटा को हटाने, सड़क पर पसरे बालू को हटाने एवं नो इंट्री में प्रवेश करने वाले बालू वाहन, भारी वाहनों पर रोक लगाने एवं उसके चालक व मालिक समेत बालू माफिया पर कार्रवाई करने की मांग डीएम एवं एसपी समेत स्थानीय प्रशासन से की है. लोगों ने कहा कि टर्निंग पर जो महाकाल धर्मकांटा है, उसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है. इस पर प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए. टर्निंग से धर्मकांटा को अगर नहीं हटाया जाता हैं, तो हम सभी धरने पर बैठकर आंदोलन करेंगे. इस संबंध में बीडीओ मो नौशाद आलम सिद्दीकी ने बताया कि उक्त व्यस्त सड़क की टर्निंग (मुड़ान) पर धर्मकांटा संचालन मानक के विरुद्ध प्रतीत होता है. माप-तौल विभाग को सूचित कर धर्मकांटा के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. उक्त धर्मकांटा के समीप मुख्य सड़क पर बालू पसरने की वजह से आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. साथ ही सड़क पर बालू बिखेरना भी कानूनन अपराध है. वैसे धर्मकांटा पर कार्रवाई की जायेगी, जिसके समीप मुख्य सड़क पर बालू पसरा होगा. सभी धर्मकांटा संचालकों के पास नोटिस भेज कर हिदायत दी जायेगी कि सड़क पर बालू न पसारें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

