एनएमसीएच जमुहार में संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने नयी उपचार पद्धतियों पर की चर्चा फोटो-4- कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस सिरोसिस बीमारी का समय पर इलाज न होने पर यह जानलेवा हो सकती है. प्रारंभिक लक्षणों की पहचान कर जल्द उपचार शुरू करना बेहद आवश्यक है. ये बातें नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच), जमुहार के चर्म रोग विभागाध्यक्ष व चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुनीत कुमार सिंह ने गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के देवमंगल सभागार में आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी के दौरान कहीं. इस कार्यक्रम में देशभर के चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल हुए, जिन्होंने सिरोसिस के लक्षण, उपचार और नवीन शोध पर विस्तृत चर्चा की. विषय विशेषज्ञों में डॉ अनुपमा सिंह, डॉ मोहम्मद मुबारक हुसैन, डॉ पंकज तिवारी, डॉ आदिति स्नेहल, और डॉ दीक्षित नागौल ने महत्वपूर्ण विचार रखे. चेयरपर्सन के रूप में डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह और डॉ पुनीत कुमार सिंह मौजूद रहे. पैनलिस्ट के रूप में डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ रामावतार सिंह, डॉ अनुपमा सिंह और डॉ देवेश सिंह ने भी अपने अनुभव साझा किये. कार्यक्रम के समापन पर आयोजन सचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया. साइंटिफिक अध्यक्ष डॉ आदिति स्नेहल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है