एसएन कॉलेज शाहमलखैरा देव में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन फोटो-18- उन्मुखीकरण कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत करतीं छात्राएं. प्रतिनिधि, करगहर एसएन कॉलेज शाहमल खैरा देव में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्राचार्या अजरा परवीन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) छात्र-छात्राओं में समय प्रबंधन, नेतृत्व कौशल और कुशल संचार का गुण विकसित करती है. अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास एनएसएस का लक्ष्य है. कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश रौशन ने बताया कि एनएसएस स्वयंसेवकों में नागरिक चेतना का बोध कराती है और उनके भविष्य निर्माण में भी सहायक सिद्ध होती है. कार्यक्रम का प्रारंभ अभिनंदनी, साधना और खुशी द्वारा लक्ष्य गीत गायन से हुआ. कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार एनएसएस सत्र 2023-25 के स्वयंसेवकों ने ही 24-26 के सत्र के लिए विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किया. कृष्णा ने एनएसएस के संक्षिप्त इतिहास, नंदनी ने इसके प्रतीक चिह्न, खुशी ने आदर्श वाक्य और उद्देश्यों की चर्चा की. शबनम, पीयूष ने मुख्य गतिविधियों, अनीशा ने विभिन्न शिविरों, ब्यूटी ने राज्यस्तरीय युवा संसद, प्रद्युम्न और अभिनंदनी ने राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के अपने अनुभवों को साझा किया. निधि ने सात दिवसीय विशेष शिविर में संचालित कार्यक्रमों, अनुराग ने इससे जुड़ी अनुभवों, दानिश और खुशी ने अनुभवों, अभिषेक और साधना ने रासेयो से जुड़ने के बाद स्वयं में महसूस किए गए परिवर्तनों को बताया. आरिफ ने माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके बताया. अभिनंदनी और छाया ने जहां राष्ट्रभक्ति गीत की प्रस्तुति दी. श्रुति, शिल्पी ने दहेज प्रथा और बाल विवाह से जुड़े लोकगीतों का गायन किया. मंच का संचालन अनुराग और धन्यवाद राकेश रौशन ने किया कार्यक्रम में रंजन, गोल्डी, चांदनी,दुर्गा, मनीषा, रितिका, नेहा, सुप्रति, खुशबू, कवि रंजन, ज्योति, चांदनी, अंगीता,सुमन, रंजनी, पुष्पांजलि, ज्योति, गुड़िया, मुस्कान प्रवीण,सुहानी, पूजा,अमृत, धीरज, अमित, कालिंदी, अमृता, सुमन, संगम, आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है