तिलौथू. थाना क्षेत्र के तिलौथू पीएचसी परिसर से पुलिस ने बुधवार की देर शाम एक कट्टा सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीन युवक तिलौथू पीएचसी के परिसर में अवैध हथियार के साथ कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा हुए हैं. इसकी जानकारी तिलौथू थाना अध्यक्ष को हुई. प्राप्त जानकारी के आधार पर थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने एक पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की़ इसमें तिलौथू पीएचसी परिसर से तीन युवकए जिसमें अमझोर थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी तौकीर अली का 18 वर्षीय पुत्र निशम अली व अमझोर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी सुदर्शन सिंह का 21 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार व पडरिया गांव के ही उमेश सिंह का 20 वर्षीय पुत्र जय किशुन कुमार को पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा़ इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक एंड्रॉयड फोन व एक बाइक जब्त की है़ पुलिस इन युवकों की गिरफ्तारी कर इनके साथ संलिप्त अन्य लोगों की भी कुंडली खंगाल रही है़ इनके आपराधिक इतिहास की भी तहकीकात रही है. इन युवकों की गिरफ्तारी से पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

