13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ पर्व के दौरान नहीं होगी बिजली की किल्लत

विद्युत विभाग ने कंट्रोल रूम किया स्थापित

सासाराम ग्रामीण. छठ महापर्व के मद्देनजर विद्युत विभाग निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पूरी तरह से सजग हो गया है. उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए विभाग ने प्रमंडल व अवर प्रमंडलस्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया हैं, जहां से विद्युत आपूर्ति की सतत मॉनीटरिंग की जायेगी. कंट्रोल रूम से सतत मॉनीटरिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर रोहतास अंचल के विद्युत अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान बिजली से संबंधित किसी भी समस्या या सहयोग के लिए सासाराम प्रमंडल के उपभोक्ता सीधे कंट्रोल रूम का नंबर 7033095842 व डेहरी के उपभोक्ता 7033095844 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सभी विद्युत शक्ति उपकेंद्रों में कनीय विद्युत अभियंता मौजूद रहेंगे व प्रत्येक पूजा स्थलों पर दो विद्युत कर्मियों की तैनाती रहेगी, जो वर्दी मे रहेंगे. त्योहारों में बिजली की मांग बढ़ने के बावजूद कोई कटौती न हो, इसके लिए ट्रांसफॉर्मर और लाइनों की सघन जांच और मरम्मत का कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है. संबंधित कर्मियों का मोबाइल नंबर छठ घाट कमेटी को दे दी गयी है. संबंधित विद्युत विभाग के पदाधिकारी जिला प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन व प्रखंड स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाध विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से शांतिपूर्ण पर्व की सफलता की कामना करते हुए सुरक्षा के संबंध में विशेष सलाह दी हैं कि छठ घाटों से होकर गुजरने वाले हाई वैल्यू वायर से दूरी बनाकर रहें तथा लोगों से अपील की गयी है कि वे अपनी और अपने आसपास की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्व मनाएं. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके और त्योहारों का उल्लास बना रहे. विद्युत विभाग की इस सक्रिय पहल से यह सुनिश्चित होता है कि महापर्व छठ पूजा में उपभोक्ताओं को बिजली की कोई किल्लत नहीं होगी.. विद्युत विभाग द्वारा जारी नंबर कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज- 7763814400, कनीय विद्युत अभियंता दावथ- 7763814401, कनीय विद्युत अभियंता दिनारा -7763814402, कनीय विद्युत अभियंता संझौली- 7368808283, कनीय विद्युत अभियंता सूर्यपुरा-7632996727, कनीय विद्युत अभियंता सासाराम (ग्रामीण) 7763814409, कनीय विद्युत अभियंता चेनारी- 7763814407, कनीय विद्युत अभियंता शिवसागर- 7369009750, कनीय विद्युत अभियंता नोखा- 7763814408, कनीय विद्युत अभियंता बेदा- 7763814411, कनीय विद्युत अभियंता गौरक्षणी- 7763814412, कनीय विद्युत अभियंता मदार दरवाजा- 7763814413, कनीय विद्युत अभियंता कोचस-7763814405, कनीय विद्युत अभियंता करगहर-7763814404 कनीय विद्युत अभियंता काराकाट -7763814396, कनीय विद्युत अभियंता नासरीगंज- 7763814397 कनीय विद्युत अभियंता नौहट्टा- 7763814393, कनीय विद्युत अभियंता बंजारी- 7763814391, कनीय विद्युत अभियंता करवंदिया- 7763814392, कनीय विद्युत अभियंता तिलौथू- 7763814394, कनीय विद्युत अभियंता राजपुर- 7320924409, कनीय विद्युत अभियंता अकोढ़ीगोला- 7368808295, कनीय विद्युत अभियंता डालमियानगर -7368808294, कनीय विद्युत अभियंता बीएमपी 7763814387 व कनीय विद्युत अभियंता डेहरी (शहरी) 7763814389

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel