नासरीगंज. प्रखंड के कैथी पंचायत के वार्ड छह कछवां में पंचायत राज विभाग के मद से 15वीं वित आयोग से थाना के समीप लगभग दो लाख 58 हजार रुपये की लागत से बने पुस्तकालय सह ज्ञान भवन का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन बीडीओ मोहम्मद नौशाद आलम सिद्दीकी, प्रमुख योगेश कुमार, थानाध्यक्ष मितेश कुमार, बीपीआरो सुनील कुमार, मुखिया सावित्री देवी, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण बिहारी सिंह ने फीता काटकर किया. बीडीओ ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार, इस पंचायत में पुस्तकालय खोला गया है. पुस्तक पढ़ने से ज्ञान की प्राप्ति होती है. पुस्तक से अच्छा कोई मित्र नहीं है. इस पुस्तकालय में प्रतियोगी पुस्तकों के अलावा अन्य ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें भी रखी गयी हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुस्तकालय वह स्थान है, जहां पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित किया जाता है. इससे छात्रों की आत्मनिर्भरता बढ़ती है और पढ़ने की चाह रखने वाले छात्रों को एक बेहतर साधन उपलब्ध कराता है. मुखिया ने कहा कि जिला में पहले पुस्तकालय का शुभारंभ कैथी पंचायत के कछवां में किया गया है, जिससे ग्रामीण प्रतिभाशाली व मेघावी छात्र छात्रा लाभान्वित होंगे. यह पुस्तकालय वाई फाइ-फाइ टीवी, कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सुविधाओ से लैस रहेगा. प्रमुख ने कहा कि उक्त पुस्तकालय छात्रों के ज्ञानवर्धन में सहायक सिद्ध होगा. इस पुस्तकालय में गरीब परिवार के बच्चों को पठन-पाठन में सहायता मिलेगी. मौके पर पीएसआई शालू कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि निरंतर राम, सरपंच राकेश राम, पंचायत सचिव कुंज नारायण सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है