19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव : गरीबों को अनाज व 10 हजार देकर वोट खरीदने की हो रही कोशिश : दीपंकर भट्टाचार्य

भाकपा माले के राष्ट्रीय माहा सचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने चुनावी सभा को संबोधित किया

संझौली/ काराकाट. मंगलवार को शिव सरोवर, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रांगण में भाकपा माले के राष्ट्रीय माहा सचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने चुनावी सभा को संबोधित किया. मौजूद लोगों व महागठबंधन के कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के भ्रष्ट, निकम्मी, महाजंगलराज के मुखिया नीतीश कुमार आंखों पर पट्टी व कान में तेल डालकर कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं. मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या सामंतियों द्वारा चुनावी रैली के दौरान कर दी गयी. वहीं, दूसरी तरफ बाप बेटे की हत्या दिन दहाड़े कर दी गयी. इसके पूर्व में जेडीयू कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला हुआ. दूसरी तरफ राजद के नेता को पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. फिर भी बिहार में मुखिया राग अलाप रहे हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है. नीतीश कुमार लालू राज का राग अलाप कर लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, मतदाता उनको नकार रही हैं. केंद्र सरकार की बात करें तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों को पांच किलो अनाज व महिलाओं के खाते में दस हजार रुपये देकर, सरकारी राशि से वोट खरीदने का कम कर रहे है. अगर विकास ही करना है, तो हर खेत को बिजली व पानी देनी चाहिए. कालाबाजारी किए जा रहे, उर्वरक पर रोक लगानी चाहिए, ताकि किसान सुदृढ़ बनें. भट्टाचार्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. आपसी मतभेद को भुला कर, एकजुट होकर महागठबंधन को वोट करने की जरूरत है. मंच का संचालन रवि शंकर राम व अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख पवन सिंह ने की. मौके पर सांसद प्रतिनिधि रवींद्र सिंह, महागठबंधन प्रत्याशी अरुण सिंह, सीमा यादव, पुरूषोतम कुमार, कैंसर निहाल, प्रखंड राजद अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, राम चंद्र नट, मुखिया राजू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel