10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : समूह से जुड़ने की महिलाओं में लगी होड़

मुख्यमंत्री रोजगार योजना का ऐलान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जैसे ही किया गया, वैसे ही समूह में जुड़ने के लिए महिलाओं की होड़ मच गयी है.

अकबरपुर. मुख्यमंत्री रोजगार योजना का ऐलान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जैसे ही किया गया, वैसे ही समूह में जुड़ने के लिए महिलाओं की होड़ मच गयी है. मुख्यमंत्री ने स्वरोजगार योजना के नाम पर सभी समूह से जुड़ी हुई महिलाओं को 10 हजार रुपये खाता में डालने का ऐलान किया है, इसके बाद शहर से लेकर देहात तक की महिला समूह में जुड़ने के लिए बेचैन नजर आ रही हैं. प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका रोहतास असगर अंसारी ने बताया कि समूह में जुड़ने के लिए सिर्फ आधार कार्ड और बैंक में खाता होना अनिवार्य है और दोनों का फोटो कॉपी महिलाएं दे सकती हैं और वह समूह में जुड़ सकती हैं. उन्हें सरकार द्वारा उनके खाता में रोजगार के लिए 10 हजार रुपये दिया जायेगा और अगर वह अपना कारोबार को बढ़ाते हैं और अच्छा से करती हैं, तो उन्हें यह बढ़ कर दो लाख तक की राशि रोजगार के लिए दिया जायेगा. यह सरकार ने महिलाओं को अपने पैर पर खड़े होने का एक मौका दिया है. वैसे सरकार द्वारा पूर्व में भी समूह से कई महिलाएं ऐसी हैं जो रोजगार कर रही हैं और समूह से जुड़ी हुई है. श्री अंसारी ने बताया कि प्रखंड में स्वयं सहायता समूह की संख्या कुल जीविका में 1296 है, ग्राम संगठन की संख्या 75, स्कूल स्तरीय संघ की संख्या दो और कुल समूह से जुड़ी महिलाएं प्रखंड में लगभग पंद्रह हजार छह सौ का आंकड़ा अब तक है, मुझे उम्मीद है कि इस ऐलान के बाद प्रखंड में सैकड़ों की संख्या में और महिलाएं समूह से जुड़ेंगी, जिससे महिलाओं को फायदा पहुंचेगा. बोलीं महिलाएं– — हम लोग पहले से ही जुड़कर समूह को चला रहे थे, सरकार की यह पहल बहुत अच्छी है. इससे हम लोग जैसे गरीब महिलाएं का बहुत ही सहारा हो जायेगा और घर पर ही रोजगार करने का मौका मिलेगा. रुखसाना बीवी, बास्कटिया, रोहतास नगर पंचायत — हम लोग बेरोजगार हैं, देहात में हम लोग इस पैसे से बकरी खरीद कर पालेंगे और उसे बढ़ायेंगे, धीरे-धीरे बढ़ जायेगा तो सरकार से दो लाख तक लेकर और भी कुछ करने का सोचेंगे. कुंती देवी, गोविंदापुर, रोहतास नगर पंचायत — हम लोग घर में रहकर कुछ नहीं कर पा रहे हैं, अब समूह में जुड़कर करने की सोचेंगे. शुरुआती 10 हजार मिलने के बाद उसे मेहनत कर जरूर बढ़ाने की कोशिश करेंगे और और इस योजना का जरूर फायदा उठायेंगे. कौशल्या देवी, सुंदरगंज, बकनौरा पंचायत –मुख्यमंत्री रोजगार योजना से महिलाओं को नयी जोश और ऊर्जा मिली है. पहले से हम नहीं जुड़े हुए थे, अब हम चाहते हैं कि इसका फायदा उठाएं और घर बैठे कुछ रोजगार करें. इससे हमारे परिवार को राहत मिले और हम लोग अपने बिजनेस को बढ़ा कर दो लाख तक ले जाएं. ममता देवी, बंजारी,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel