करगहर. करगहर थाना अंतर्गत सासाराम-चौसा पथ पर गर्भे गांव के समीप रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप घायल युवक की देर रात इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गयी. मृतक सेमरी गांव निवासी विरेंद्र प्रसाद सिंह का 32 वर्षीय बेटा ज्योति कुमार है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मृतक ज्योति कुमार रविवार की शाम अपनी स्कूटी पर सवार होकर कोचस जा रहा था, तभी गर्भे गांव के समीप कोचस की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित आल्टो कार ने सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी. आल्टो कार से टक्कर होने के बाद करगहर की तरह से जा रही एक टवेरा गाड़ी की टक्कर भी स्कूटी से हो गयी. इससे ज्योति कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर घायल युवक को इलाज के लिए करगहर स्थित सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन, ट्राॅमा सेंटर पहुंचने पर वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि मृतक युवक का पोस्टमार्टम सरसुंदर लाल अस्पताल वाराणसी में करा शव को परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कार और टवेरा दोनों गाड़ी को जब्त कर कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक ज्योति कुमार दो भाइयो में बड़े थे. पांच साल पूर्व उनकी शादी हुई थी. ज्योति कुमार दो बच्चे के पिता थे. बड़ी संतान छह वर्षीय बेटी और एक चार साल का बेटा है. ज्योति की मौत के बाद उनकी पत्नी, माता पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सेमरी और आसपास के गांवों में भी शोक की लहर है. मुहर्रम का त्योहार पड़ा फीका सेमरी गांव निवासी ज्योति कुमार की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद रविवार को सेमरी गांव में मुहर्रम का त्योहार फीका पड़ गया. जैसे ही ज्योति की मौत की खबर गांव में पहुंची, वैसे ही ताजिया जुलूस के दौरान खेले जाने वाले परंपरागत खेलों को बंद कर दिया गया. गांव के सभी लोगों के चेहरे पर मायूसी छा गयी. पूर्व पार्षद शकील अहमद और सेमरी पंचायत की मुखिया सजदा वेगम ने ज्योति की मौत को दुखद बताते हुए गांव के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

