डालमियानगर. थाना क्षेत्र में कमेटियों की ओर से गोवर्धन पूजा मनायी गयी. पूर्णवासी विगहा, मथुरापुर गांव, मकराईन, गंगौली, रत्तु बिगहा, सिधौली समेत कई गांवों में भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन की पूजा कर आरती एवं हवन किया गया. इसके बाद ग्रामीणों के बीच प्रसाद और मिठाई वितरित की गयी. पूजा संपन्न होने के बाद पूर्णवासी विगहा, मथुरापुर, मकराईन और गंगौली में मंदिर स्थल के समीप अखाड़ा बनाकर दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में कुश्ती, लाठी चलाना मुख्य रहे, जिसमें स्थानीय और बाहर से आए कलाकारों ने भाग लिया. जीतने वाले कलाकारों को कमेटी द्वारा अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. पूर्णवासी विगहा कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि इस स्थान पर लगभग 50 वर्षों से गोवर्धन पूजा का आयोजन हो रहा है, जिसमें सभी जाति और धर्म के लोग भाग लेते हैं. यह पूजा प्राकृतिक प्रेम के साथ आपसी एकता और सौहार्द का प्रतीक है. मौके पर भोला यादव, वीरेंद्र यादव, ओसीर यादव, बाबू यादव, गुड्डू यादव, बबलू यादव, भगवान सिंह, श्यामा यादव, सुरेंद्र यादव, हेमंत कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

