सासाराम सदर.
शहर के सर्किट हाउस में मंगलवार को रोहतास कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय ने की. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव व बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह छत्तीसगढ़ विधायक देवेंद्र यादव का रोहतास जिले में आगमन को लेकर तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में आगामी कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं ने अपनी सुझाव रखी. इसके बाद रोहतास जिला में पार्टी को मजबूत बनाने की कार्य योजना तैयार की गयी और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया. मौके पर राष्ट्रीय समन्वयक मनोज सिंह, राजेश्वर कुशवाहा, रोहित पासवान, तौफीक मकरानी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है