नासरीगंज. बिहार विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी व अभियंता संघ के बैनर तले प्रखंड की सभी 12 पंचायतों में कार्यरत विशेष सर्वेक्षण कर्मियों ने जिला उपाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में धनाव पंचायत सरकार भवन में अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण कार्य किया. विशेष सर्वेक्षण कर्मी 11 से 14 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण कार्य करेंगे. आज दूसरे दिन मंगलवार को भी कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया. इस दौरान कर्मियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे. साथ ही संघ ने चेतावनी दी है कि यदि हमारी मांगे सरकार नहीं मानती हैं तो हम सभी राजस्व महाअभियान का विरोध करते हुए 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह धरना पर जायेंगे. संघ के जिला उपाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया हमारी पांच सूत्री मांगों में विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की सेवा नियमित 60 वर्ष किया जाये, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सर्वेक्षण कानूनगो, उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर नियमित नियुक्ति में प्रतिवर्ष कार्य अनुभव के लिए पांच अंक जोड़ा जाये, समतुल्य वरीयता के अनुसार वेतन प्रदान किया जाये, संघ के साथ बने पिछले सहमति के आदेश को निर्गत किया जाये, सभी सर्वेक्षण कर्मियों को इएसआइसी कार्ड उपलब्ध कराया जाये. साथ ही इपीएफओ में सरकार की तरफ से अंशदान प्रदान किया जाये. उनका कहना था कि लंबे समय से सरकार से कई बार अपनी मांगों को लेकर गुहार लगायी गयी है. लेकिन, अब तक ठोस पहल नहीं हुई ,केवल आश्वासन ही मिला है. यदि हमारी आवाज को अनसुना किया गया, तो हम राज्यव्यापी हड़ताल करने से पीछे नहीं हटेंगे. मौके पर नासरीगंज शिविर अध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी, आनंद कुमार मौर्या, सुरेंद्र कुमार, रौशन कुमार, तेज प्रकाश, पप्पू कुमार, बुलेट कुमार, लखीचंद, आसिफ राजा, प्रकाश कुमार, अनिल कुमार, रंजन कुमार, राज कुमार व अन्य विशेष सर्वेक्षण कानूनगो सहित अन्य लोग उपस्थित थे. ……..अपनी पांच सूत्री मांगों को ले 14 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर करेंगे कार्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

