अकोढ़ीगोला. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय अकोढ़ी में बूथ संख्या 83, 84, 85, 86 पर इवीएम और वीवीपेट मशीन से लोगों को मतदान की प्रक्रिया को समझाया गया. इसमें लोगों में इवीएम मशीन में बटन दबाकर अपना उसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली. विदित हो कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वोटर वेरिफएबल पेपर ऑडिट ट्रेल के उपयोग के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के अंतर्गत, मोबाइल डेमॉन्स्ट्रेशन वैन के माध्यम से इवीएम और वीवीपेट का प्रदर्शन किया जा रहा है. इससे मतदाताओं को इनके कार्यप्रणाली से परिचित और मतदान प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा सके. प्रखंड में इस जागरूकता अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए उदय कुमार, जिला सूचना प्रौद्योगिकी के नेतृत्व में एक टीम कार्यरत है. जो बारी बारी पंचायत वार बूथों पर मोबाइल डेमॉन्स्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को इवीएम वीवीपेट के उपयोग, मतदान प्रक्रिया और इसकी पारदर्शिता के बारे में विस्तृत जानकारी दे रही है. यह अभियान मतदाताओं में विश्वास जगाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

