21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव : आज मिलेगी इवीएम, होंगे मतदान केंद्र की ओर रवाना

डिस्पैच सेंटर पर योगदान देने के लिए सुबह से मतदान कर्मियों का लगा रहा तांता

डेहरी नगर.

डेहरी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जवाहरलाल नेहरु कालेज पर बनाये गये डिस्पैच सेंटर पर रविवार को सुबह से ही योगदान देने के लिए मतदान कर्मियों का तंता लगा रहा है. जहां पर मतदान कर्मियों ने योगदान दिया. डिस्पैच सेंटर पर लगे टेंट में विधानसभा क्षेत्र के लिए 333 मतदान केंद्र के अनुसार मतदान कर्मियों को बैठने के लिए अलग-अलग टेबल-कुर्सी लगायी गयी थीं. जहां, पार्टी मिलान के बाद मतदान सामग्री दी गयी. इसमें बैग, मतदाता सूची, मेडिकल कीट आदि समाग्री शामिल थी. आज सोमवार को मतदानकर्मियों को इवीएम मिलेगा. जो अपने टीम के लेकर मतदान केंद्र की ओर रवाना होंगे. योगदान के दौरान मतदान कर्मियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हेल्प डेस्क बनाया गया था. वहीं, रिजर्व मतदान कर्मियों के बैठने के लिए अलग-अलग कुर्सियां लगायी गयी थीं. किस मतदान केंद्र की पार्टी का मिलान नहीं हो पाया है. समाग्री का वितरण आदि कार्य की मानीटरिंग अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी करते रहे.अवर निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि आज रविवार को मतदान कर्मियों के योगदान के बाद पार्टी का मिलान बूथ वाइज किया गया. कल सोमवार को इवीएम दी जायेगी. इवीएम के साथ मतदान केंद्र की ओर मतदान केंद्र पर रवाना होंगे.

तैनात रही मेडिकल टीम

डिस्पैच सेंटर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम तैनात रही. इसमें डॉक्टर जयकांत पांडे सहित फार्मासिस्ट रामानुज सिंह, केशव कुमार, एएनएम अमर लता कुमारी, रेखा कुमारी जीवन रक्षक दवाओं के साथ मौजूद रही. ताकि योगदान देने आए मतदान कर्मियों का किसी तरह का परेशानी होने पर इलाज किया जा सके. डॉक्टर जयकांत पांडे ने बताया कि लगभग 63 लोगों का शुगर जांच कराया. इसमें 10 लोगों में शुगर पाया गया. वहीं, 38 लोगों का बीपी जांच की गयी. इसमें पांच लोगों का बीपी बढ़ा हुआ पाया गया. जिन्हे दवा दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel