21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल पर 316 शिकायतों का हुआ समाधान

SASARAM NEWS.विधानसभा चुनाव को लेकर रोहतास जिला प्रशासन मतदाताओं की सुविधा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय है, जिसका नतीजा है कि वोटर सूची में नाम सुधार, नये वोटर कार्ड निर्गमन, पते में बदलाव और फोटो त्रुटि से संबंधित राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल (एनजीएसपी) के माध्यम से प्राप्त हुए कुल 316 आवेदनों का सफलतापूर्वक निबटारा किया जा चुका है.

सी-विजिल ऐप से आचार संहिता उल्लंघन पर रखी जा रही है सख्त नजर

वोटर कार्ड से संबंधित शिकायत या सहायता के लिए 1950 टोल फ्री पर करें संपर्क

24 घंटे चालू है वोटर हेल्पलाइन सेंटर,

सासाराम

ऑफिस

. विधानसभा चुनाव को लेकर रोहतास जिला प्रशासन मतदाताओं की सुविधा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय है, जिसका नतीजा है कि वोटर सूची में नाम सुधार, नये वोटर कार्ड निर्गमन, पते में बदलाव और फोटो त्रुटि से संबंधित राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल (एनजीएसपी) के माध्यम से प्राप्त हुए कुल 316 आवेदनों का सफलतापूर्वक निबटारा किया जा चुका है. उक्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई की गयी है. इस संबंध में कंपलेन मॉनीटरिंग-सह-जिला नियंत्रण कक्ष-सह-हेल्पलाइन कोषांग की नोडल पदाधिकारी विनिता कुमारी ने बताया कि जिलास्तर पर चल रहा यह कोषांग चुनाव कार्य समाप्ति तक चौबीसों घंटे सक्रिय रहेगा. उन्होंने बताया कि वोटर कार्ड से संबंधित किसी भी शिकायत या सहायता के लिए आम नागरिक 1950 टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. यह नंबर जिलेभर के मतदाताओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है, जहां प्रत्येक कॉल का उत्तर प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा तुरंत दिया जा रहा है.

वोटर स्लिप नहीं रहने पर भी कर सकते हैं मतदान

कई मतदाता यह शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें मतदाता पर्ची (वोटर स्लिप) उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जिससे वे मतदान नहीं कर पायेंगे. इस पर नोडल पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि मतदाता पर्ची केवल सुविधा के लिए दी जाती है, यह अनिवार्य दस्तावेज नहीं है. कोई भी मतदाता अपने इपीआइसी (इपीक) कार्ड या अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस के जरिये मतदान कर सकता है. इसके अलावा, जिन मतदाताओं को इपीक संख्या प्राप्त हो चुकी है, वे voters.eci.gov.in वेबसाइट से अपना इ-इपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं जिनके आवेदन बीएलओ द्वारा स्वीकृत हो चुके हैं, उन्हें शीघ्र ही उनका वोटर कार्ड प्राप्त होगा.

क्या कहते हैं नोडल अधिकारी

नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में सी-विजिल एप्प भी सक्रिय रूप से काम कर रहा है और आचार संहिता उल्लंघन पर सख्त नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि इस एप्प के माध्यम से आम नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन की तस्वीरें या वीडियो अपलोड कर तुरंत शिकायत दर्ज करा सकते हैं. प्रत्येक शिकायत की सत्यापन टीम द्वारा मौके पर जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि रोहतास में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बिना किसी झिझक के अपनी शिकायत या सुझाव साझा करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel