सासाराम सदर. शहर के कुशवाहा सभा भवन में रोहतास जिला ग्राम कचहरी सचिव संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद शर्मा ने की. इस दौरान संघ के नेताओं ने कहा कि बिहार कैबिनेट द्वारा ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय छह हजार से बढ़ाकर नौ हजार रुपये कर सरकार ने अपमानित करने का काम किया है. वर्ष 2007 से लगातार सचिव अपने पद पर कार्य कर रहे हैं. शुरुआत में मानदेय महज दो हजार रुपये था. उसको वर्ष 2016 में बढ़ाकर छह हजार किया गया था. सचिवों का मानदेय एक दैनिक मजदूरों से भी कम है. जबकि कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री द्वारा मानदेय को दुगना करने की घोषणा की गयी थी. उसके बाद भी मानदेय में महज तीन हजार का वृद्धि करना सचिवों का अपमान है. 10 बजे सुबह से पांच बजे शाम तक लगातार कार्य करते हैं. बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने के कारण हम लोगों के पास दूसरा कोई वैकल्पिक कार्य भी नही है. ऐसे में महंगाई की मार के आगे इतना मानदेय मिलने से कुछ नही हो पा रहा है. सचिवों ने मानदेय को बढ़ाकर तीस हजार रुपये करने की मांग की अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी. मौके पर प्रेमचंद सिंह, ओमप्रकाश राम, राम नगीना सिंह, रवीश कुमार, वैजयंती कुमारी, संतोष कुमार पांडेय, रमेश प्रसाद, मोती राम, राजेश कुमार राय, संध्या देवी, विकास सिंह, नीलम भारती, विकास सिंह, प्रवीण कुमार, विरेंद्र कुमार, पुष्पा कुमारी, विभा कुमारी, चौरी देवी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

