प्रतिनिधि, डालमियानगर
बुधवार को लगभग आठ घंटे हुई बारिश ने नगर परिषद की साफ-सफाई व गंदे पानी की निकासी के दावों की पोल खोल दी. बुधवार के बारिश में डालमियानगर आवासीय क्वार्टर, एकता चौक, थाना रोड, स्टेशन रोड, फुटबॉल मैदान, हाइस्कूल रोड सहित पूरा डालमियानगर में एक से दो फीट तक पानी जमा हो गया. सड़क पर गंदे पानी के जमाव से आम शहरियों के साथ विद्यालय आने-जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं गंदे पानी के जमाव से आवागमन पूर्ण रूप से प्रभावित रहा. जलजमाव में गिरने व पोशाक गंदा होने के भय से कई विद्यार्थी विद्यालय नहीं गये. इधर, पानी की निकासी न होने से कई जगहों पर नाले का पानी घरों में प्रवेश करने के कगार तक पहुंच गया. जिससे पानी निकासी की व्यवस्था के लिए आमजन परेशान रहे. सब्जी बजार में पानी जमा होने से एकता चौक से सिधौली रोड आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पानी के जमाव से कई दुकानदार सुबह से ही दुकान बंद कर पानी कम होने का इंतजार करते रहे. इस बारे में हनुमान मंदिर के पुजारी विनय बाबा ने बताया कि मंदिर के पास भारी मात्रा में नाले का पानी जमा होने से भक्तों को मंदिर आने परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 6 रितेश कुमार ने बताया कि सब्जी बजार हनुमान मंदिर के पास जमे गंदे पानी को जल्द निकाल दिया जायेगा. जिससे जलजमाव की स्थिति समाप्त हो जायेगी. पूर्ण निकासी के लिए नगर परिषद कार्य कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

