सासाराम ऑफिस. राज्यस्तरीय सब-जूनियर बालक और बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के खिलाड़ियों का चयन बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम के कबड्डी कोर्ट पर किया गया. उद्घाटन जिला कबड्डी संघ के संरक्षक रवि भूषण पांडेय ने नारियल फोड़कर किया और खिलाड़ियों को अनुशासन, मेहनत और खेल भावना के महत्व पर मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें और जिले तथा माता-पिता का नाम रौशन करें. जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार तिवारी और सचिव दिव्या कुमारी ने बताया कि सात प्रखंडों से लगभग 97 बालक-बालिका खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में शामिल हुए. निर्णायकों द्वारा कौशल, फुर्ती और तकनीकी दक्षता के आधार पर करीब 27 खिलाड़ियों का चयन किया गया. बालक वर्ग में सासाराम से विकास कुमार, प्रभु देव कुमार, सक्षम कुमार, आनंद कुमार, शिवम कुमार, राहुल कुमार और भविष्य कुमार; बिक्रमगंज से आर्यन कुमार; शिवसागर से संदीप कुमार और आलोक कुमार; अकोढ़ी गोला से रिशु कुमार और दीनदयाल कुमार; कोचस से श्याम मणिकांत कुमार, विवेक कुमार, राजू कुमार और पीयूष कुमार चयनित हुए. बालिका वर्ग में सासाराम की रिया कुमारी, रोशनी कुमारी, दीपांजलि कुमारी, राधा कुमारी और ज्योति कुमारी; बिक्रमगंज की बादल कुमारी; संझौली की रिंकी कुमारी; तिलौथू की संजना और प्रीति कुमारी; नौहट्टा की पिंकी कुमारी चयनित हुईं.डॉ तिवारी ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता नवंबर के दूसरे सप्ताह में होगी, इसके बाद चयनित खिलाड़ी राज्य टीम में शामिल होकर 35वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बालक–बालिका कबड्डी प्रतियोगिता (हरियाणा, 27–30 नवंबर 2025) की तैयारी करेंगे. चयन प्रतियोगिता के संयोजक मनोज कुमार थे, तकनीकी समन्वयक दिलीप कुमार और वंदना कुमारी रहे, जबकि वरिष्ठ खिलाड़ी आरुष शौर्य, सत्यम तिवारी, अमित कुमार, पुलकित तिवारी, अंकित कुमार और शिवम् कुमार ने आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

