डेहरी नगर.
शहर के बस्तीपुर मोड़ स्थित एक होटल में दुसाध समाज के बुद्धिजीवियों की एक विशेष बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया बजरंगी पासवान व संचालन राजकुमार ने की. बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान उपस्थित थे. श्री पासवान ने अपने संबोधन में वर्तमान समाजिक व राजनीतिक परिस्थितियों पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि दलितों के अधिकारों को लगातार कुचला जा रहा है. इसके लिए अब समाज के प्रबुद्ध व जागरूक लोगो को संघर्ष करने की आवश्यकता है. यह संघर्ष शाहाबाद की धरती से शुरू करनी होगी. तभी आपके हक के अधिकार व मान-सम्मान सुरक्षित रह सकता है. सभा में मुख्य रूप से विचार व्यक्त करने वालों में हरी पासवान, रंजीत पासवान, सुजीत कुमार, मो सलाम, गोपाल पासवान, त्रिपुरारी पासवान, शशांक शेखर, राकेश कुमार, पंकज कुमार, दिनेश कुमार, नीरज कुमार, नंदू पासवान, कालेश्वर राम आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

