22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी में पीएचइडी की लापरवाही से जिलेवासियों की सूखेंगे हलक

Sasaram news. बढ़ती गर्मी जिलेवासियों के हलक सुखा सकती है. इसका सारा ठीकरा पीएचइडी पर ही फूटेगा. पंचायती राज विभाग ने गांवों में स्वच्छ पेयजल के लिए हर घर नल का जल योजना के तहत पानी टंकी की स्थापना करायी थी.

गति सुस्त. 2042 नल जल योजनाओं में से 414 को ही किया गया दुरुस्त

कार्य में शिथिलता को लेकर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता सहित सभी एइ को डीएम ने किया शोकॉज फोटो-7- पीएचइडी के अधिकारियों के साथ बैठक करतीं डीएम.

प्रतिनिधि, सासाराम नगरबढ़ती गर्मी जिलेवासियों के हलक सुखा सकती है. इसका सारा ठीकरा पीएचइडी पर फूटेगा. पंचायती राज विभाग ने गांवों में स्वच्छ पेयजल के लिए हर घर नल का जल योजना के तहत पानी टंकी की स्थापना करायी थी. इस विभाग की ओर से 2042 नल जल का निर्माण कराया गया था, जिन्हें बेहतर रखरखाव के लिए विभाग ने सभी नल जल योजनाओं को पीएचइडी को हस्तांतरित करीब एक वर्ष पहले कर दिया था. लेकिन, इन सभी योजनाओं की स्थिति बदतर है. हालांकि, पीएचइडी का दावा है कि 414 योजनाएं सुचारु रूप से कार्य कर रही हैं. लेकिन, यह पर्याप्त नही है. सोमवार को डीएम की समीक्षा बैठक में यह खुलासा हुआ है. बैठक के दौरान डीएम ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता सहित सभी एइ से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है. साथ ही चापाकल मरम्मत कार्य की भी समीक्षा डीएम ने की और संबंधित अधिकारियों को कार्य में गति लाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा बैठक में उन्होंने कहा कि स्थलों को चिह्नित कर कार्य कराया जाये. डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के कई ऐसे प्रखंड हैं, जहां से पानी की किल्लत की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. ऐसे में पानी की समस्या न हो, इसे देखते हुए आठ से 10 प्रति डिवीजन मरम्मत दल की व्यवस्था की जाये. नल जल की मरम्मत में लगे संवेदकों से अगर समय से कार्य नहीं हो पा रहा है, तो उन्हें हटाकर नये संवेदकों को कार्य सौंपा जाये. साथ ही डीएम ने बैठक में पीएचइडी के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में कार्य में शिथिलता पाये जाने पर अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा. बैठक के बाद प्रखंड स्तर के सभी पीएचइडी अधिकारियों का नंबर जारी कर दिया गया, ताकि लोग उनसे पेयजल संबंधित अपनी शिकायत दर्ज करा सके.

पीएचइडी के निर्मित नल जल योजना भी बंद

पंचायतों में पीएचइडी ने भी कई वार्डों में नल जल योजना का निर्माण करा घरों में कनेक्शन दिया था, जो फिलहाल बेकार पड़ी है. निगम में शामिल कुम्हउ पंचायत में करीब चार से अधिक पुराने वार्डों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इनका निर्माण पीएचइडी ने खुद कराया था. तब से लेकर अब तक मरम्मत के अभाव में नल और पाइप क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इस संबंध में वार्ड पार्षद अमित कुमार ने नगर निगम में शिकायत दर्ज करायी थी. लेकिन, इस शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नही हुई है.

इन नंबरों पर कर सकते हैं योजना संबंधी शिकायत

प्रखंड——-नाम———–मोबाइल नंबर काराकाट—पल्लवी वाजपेयी—-7905477296राजपुर—आदित्य नविन——-7903311952नासरीगंज-मुकेश कुमार ——-9135706525संझौली—ब्रजेंद्र कुमार ——-8544428851चेनारी—नीरज कुमार सिंह—–9369918766करगहर—हेमंत कुमार——–9142561004कोचस—मुन्ना कुमार———9110920036नोखा—अभिराज ———–9608090699सासाराम-शिवम कुमार पाल—–7488407159शिवसागर-हेमंत कुमार ——–9142561004अकोढ़ीगोला-अमृत कुमार पासवान-7979830679डेहरी——आदित्य कुमार चौबे—7979959782नौहट्टा—–मो अबू बकर——–9590797816तिलौथू—-आदित्य कुमार चौबे—-7979959782बिक्रमगंज- ब्रजेंद्र कुमार ——-8544428851दावथ—-लालबाबू तांती——-6204439159दिनारा—-सिकंदर चौधरी——7545010307सूर्यपुरा—नीतू कुमारी———9798327975

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel