सासाराम ग्रामीण़
शिवसागर थाना क्षेत्र के सेंदुआर गांव में घर में अकेली रह रही एक विधवा महिला की मौत के एक माह बाद भी आरोपित को पुलिस नहीं पकड़ सकी है. मृतिका लखवंति देवी का बेटा हृदयानंद कुमार थाने से लेकर डीआइजी कार्यालय तक आवेदन देकर आरोपित की गिरफ्तारी का मांग की है. लेकिन, शिवसागर थाने की पुलिस की कार्रवाई शून्य है. मामला है कि उक्त गांव निवासी स्व शिवबली सिंह की पत्नी लखवंति देवी अपने घर में अकेली रहती थी. गत 25 अगस्त को उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद उनके पुत्र ने उक्त गांव निवासी इंद्रदेव सिंह को आरोपित करते हुए अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया था. लेकिन, इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकी. इस संबंध में एसडीपीओ- 1 दिलिप कुमार ने कहा कि इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. इसके बाद आरोपित पर आरेाप सिद्ध हो जायेगा, तो उसकी जल्द गिरफ्तारी की जायेगी. इस पर अनुसंधान जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

