प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण
15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को लेकर बुधवार को शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इस दौरान अंतिम पूर्वाभ्यास में डीएम ने परेड का निरीक्षण करने के बाद सलामी ली. ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ. परेड का नेतृत्व एवं संचालन सार्जेंट मेजर ने किया. जिसमें जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड आदि के पलाटून ने भाग लिया. इस अवसर पर डीएम ने आह्वान किया कि हमें पूरे अनुशासन, दृढ़ संकल्प व उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेना है. उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय, डीटीओ रामबाबू, सदर एसडीएम आशुतोष रंजन, सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार, डीपीआरओ सहित जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

