नोखा के लेवड़ा गांव में हुई थी घटना, जख्मी एक बेटी का अब भी चल रहा इलाज 29 मई को बधार में अपराधियों ने चाकू से गोद मां-बेटी की कर दी थी हत्या प्रतिनिधि, नोखा नोखा थाना क्षेत्र के कदवा पंचायत के लेवड़ा गांव के बधार में 29 मई की रात अपराधियों ने मां-बेटी की चाकू से गोद हत्या कर दी थी. पुलिस ने 30 मई की सुबह गांव के बधार से मां-बेटी का शव बरामद किया था, जबकि इस कांड में एक बेटी बुरी तरह जख्मी हो गयी थी, जिसका इलाज वाराणसी में चल रहा है. इस कांड में पुलिस ने मृतका सरस्वती देवी (करीब 60 वर्ष) के दामाद को दिल्ली से उठा लायी है. हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. पुलिस दामाद से पूछताछ कर रही है. संभावना जतायी जा रही है कि रविवार को इस कांड का उद्भेदन पुलिस करेगी. गौरतलब है कि 30 मई की सुबह लेवड़ा गांव निवासी स्व. महावीर साह की दूसरी पत्नी और उनकी बड़ी बेटी 22 वर्षीया रूपाली कुमारी की हत्या हुई थी. इस कांड में मृतका सरस्वती देवी की दूसरी बेटी 19 वर्षीया अमृता कुमारी बुरी तरह जख्मी हुई थी. डॉक्टरों की मानें, तो अमृता अब खतरे से बाहर है. घटना के समय तीनों मां-बेटी खेत में पटवन करने गयी थीं. सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने मोबाइल से दामाद को ट्रेस किया था. उसे पकड़ने नोखा की पुलिस दिल्ली गयी थी. दिल्ली से उसे पकड़ लायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है