12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : विधायक ने शिवसागर प्रखंड की 11 सड़कों को किया शिलान्यास

शिवसागर प्रखंड क्षेत्र की 11 सड़कों का शनिवार को विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने शिलान्यास किया.

सासाराम ग्रामीण. शिवसागर प्रखंड क्षेत्र की 11 सड़कों का शनिवार को विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने शिलान्यास किया. उन्होंने बताया चेनारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शिवसागर प्रखंड में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास हुआ है. सड़कें किसी भी क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास की रीढ़ होती हैं. इन सड़कों के निर्माण से जहां आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी, वहीं व्यापारिक गतिविधियों को भी गति प्राप्त होगी और युवाओं के लिए रोजगार व अवसरों के नये द्वार खुलेंगे. इसके साथ इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य व बाजार तक पहुंच भी अधिक सुगम हो सकेगी. उन्होंने कहा कि शिलान्यास सड़कों में ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत जीटी रोड से मचवार (3.700 किमी), केवटाढी से बाबुरा एचएल कैनाल (1.380 किमी) बाबुरा एचएल कैनाल से एचएल ब्रिज दुर्गावती नदी तक, दरिगांव-मल्हीपुर पथ से रामपुर बिउरा खटोलीयां सिकुटी तक (4.400 किमी), डडवाडिह से मड़ई नदी तक वाया (कालाशहर, चिलबिलियाडिह, बिश्रामपुर खडिहा) दूरी 7.180 किमी बेदा- दर्शनाडीह पथ से खुढनू तक (2.950) किमी, बेदा-दर्शनाडीह पथ से नौलखा मंदिर तक, रायपुरचोर आश्रम से रामपुर तक (3.750 किमी), कझांव से दरिंगिया (0.950 किमी), पीडब्ल्यूडी रोड मनकी से बड़ुआ (वाया दरिंगिया) 1.100 किमी व नींव-नाद पथ से मोरिकप गांव की (दूरी 1.200 किमी) की सड़क शामिल है. इस कार्यक्रम में शिवसागर उत्तरी के भाजपा मंडल अध्यक्ष विद्या भास्कर चौबे, शिवसागर दक्षिणी के भाजपा मंडल अध्यक्ष छोटेलाल सोनी, रायपुर चोर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र सिंह, चेनारी विधानसभा भाजपा के संयोजक रामजी पाठक, भाजपा विस्तारक राजू खरवार, रायपुर चोर पैक्स अध्यक्ष रणजीत सिंह उर्फ डब्बू, रायपुरचोर बीडीसी संजय चंद्रवंशी, मनोज राम, दशरथ राम, कृष्णा सिंह, पृथ्वी नारायण सिंह, निरंजन सिंह मुन्ना, रामलाल राम, गंगा राम, संतोष कुमार, अर्जुन खरवार, शिव शंकर पासवान, रामचंद्र प्रसाद, लालबाबू राम, राम आशीष सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel