सासाराम ग्रामीण. शहर के बरादरी मुहल्ले में गुरुवार को फंदा लगाकर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. मृतका उक्त मुहल्ला निवासी नीतेश कुमार की करीब 19 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी बतायी जा रही है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मृतका के छोटे दादा सोमनाथ साह ने बताया कि ससुराल वाले अक्सर कूलर, पंखा आदि के लिए प्रताड़ित करते थे और पूरा परिवार इस हत्या में शामिल है. उन्होंने बताया कि एक बार खुशबू कुमारी के भसूर ने गलत नीयत से उसका हाथ भी पकड़ लिया था, जिसकी शिकायत उसने अपने मां-बाप से की थी. मामले में मृतका के पति नीतेश कुमार ने बताया कि उनकी शादी गत 23 मई 2025 को करगहर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी खुशबू कुमारी से हुई थी. खुशबू मेरे साथ रहने को राजी नहीं थी और मायके जाने की जिद कर रही थी, लेकिन मायके वाले दशहरा बाद ले जाने की बात कह रहे थे. घटना को लेकर पति ने कहा कि सुबह नाश्ता करने के बाद खुशबू अपने कमरे में थी और वह दूसरे कमरे में टीवी देख रहा था. इस दौरान जब वे खुशबू को बुलाने गसे तो देखा कमरा अंदर से बंद है. काफी आवाज लगाने के बाद जब कमरा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा, तो खुशबू पंखे से लटक रही थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ-वन दिलीप कुमार ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये गये हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा दहेज उत्पीड़न में हत्या की बात कही जा रही है, जिसको लेकर जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

