उदय नारायण बने कार्यकारी प्रमुख फोटो-9- उदय नारायण. प्रतिनिधि, नौहट्टा स्थानीय प्रखंड प्रमुख कार्यालय सोमवार को बीडीओ मेहनाज जवीन व सीओ हिंदुजा भारती की मौजूदगी में ताला तोड़कर खोला गया. इसके बाद शाहपुर के बीडीसी सदस्य उदय नारायण महतो को कार्यकारी प्रखंड प्रमुख के रूप में नियुक्त करते हुए कार्यालय का प्रभार सौंपा गया. बता दें कि पूर्व प्रमुख रानी देवी पर 24 मई 2023 को अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था, जिसके बाद मामला उच्च न्यायालय पहुंचा. 31 दिसंबर को तत्कालीन बीडीओ ने रानी देवी को पुनः कार्य की अनुमति दी थी, जिसे वर्तमान बीडीओ ने 4 जनवरी को रद्द कर दिया. फरवरी में बीडीओ ने वरीयता के आधार पर उदय नारायण को कार्यवाहक प्रमुख बनाया, लेकिन जिला पंचायती राज पदाधिकारी के निर्देश पर उन्हें चार दिन बाद हटा दिया गया. अब पुनः जिला प्रशासन की पहल पर उन्हें कार्यकारी प्रमुख बनाया गया है. कार्यालय में रानी देवी का बोर्ड हटाकर उदय नारायण का नाम लगाया गया. प्रमुख बनने पर समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष दीपक चौबे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है