चेनारी. प्रसिद्ध गुप्ताधाम परिसर से चोरी गयी चार मूर्तियों को पुलिस ने तेलारी बाजार से दो फेरीवालों की गठरी से बरामद कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों फेरीवालों के साथ दो मूर्ति चोर को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि गुप्ताधाम परिसर से 12-13 अप्रैल 2025 की रात चार मूर्तियों की चोरी हुई थी. धाम के महंत रामबली सिंह ने इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कांड संख्या 151/ 25 दर्ज कर अनुसंधान के दौरान 14 अप्रैल को तेलारी बाजार से दो फेरी वालों को पकड़ा गया. इनकी गठरी से चारों मूर्तियां बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि दोनों फेरीवाले तेलारी गांव के छोटेलाल कुमार, पिता सुरेश राम व चंदन कुमार उर्फ नंदलाल पिता केशव सेठ को गिरफ्तार कर लिया गया. इनकी निशानदेही पर धाम परिसर से मूर्ति चोरी कर बेचने वाले थाना क्षेत्र के उगहनी गांव निवासी काजू कुमार, पिता रामप्यारे कुमार व बालकरण पासवान उर्फ ज्वाला पासवान, पिता अवधेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है. क्राइम फाइल के अनुसार, गुप्ताधाम के महंत चेनारी थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव निवासी रामबली सिंह ने इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 12 अप्रैल 2025 की रात उगहनी निवासी रवि, ज्वाला व काजू धाम परिसर में घूम रहे थे. रात करीब 12.30 बजे आहट होने पर मैं जगा, तो पीतल व अष्टधातु की लक्ष्मी जी, दुर्गा जी, काली जी व गणेश जी की मूर्ति पर गया, जो गायब था. महंत ने बताया कि गुप्ताधाम आने वाले श्रद्धालु मनोकामना पूरी होने पर पीतल या अष्टधातु की मूर्तियां व घंटे धाम परिसर में लगाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है