फोटो-4- विधान पार्षद से मिलतीं बकनौरा मुखिया. अकबरपुर. रोहतास प्रखंड की बकनौरा पंचायत की मुखिया संजू देवी ने एक शिष्टमंडल के साथ विधान पार्षद निवेदिता सिंह से शनिवार को उनके निवास सासाराम में शिष्टाचार मुलाकात की. मुखिया ने विधान पार्षद को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और पत्र के माध्यम से आसवानी नदी पर जलाशय और तटबंध के निर्माण, प्रस्तावित आसवानी नदी पर वैकल्पिक सड़क और पुल का जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया. वहीं, मुखिया ने पार्षद को क्षेत्र भ्रमण करने का न्योता भी दिया. विधान पार्षद ने आश्वासन दिया कि विधान परिषद में इन सभी समस्याओं को उठा कर सरकार को अवगत कराऊंगी. इस अवसर पर रवि पासवान, घनश्याम मिश्रा, अजय देव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है