डालमियानगर.
नयी दिल्ली- गोंडा हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर भाजपा के पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव, सांसद प्रतिनिधि अशोक सिंह, बबल कश्यप व स्टेशन मास्टर प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पूर्व विधायक ने बताया कि ट्रेन के रुकने से स्थानीय लोगों को सुल्तानगंज, जमालपुर, भागलपुर, गोंडा और नयी दिल्ली जाने में सहूलियत होगी. लोगों के मांग के अनुसार डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो चुका है. जिससे स्थानीय यात्रियों में खुशी है. मौके पर भाजपा नेता रवि कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम, जीआरपी थाना अध्यक्ष शाहिदा खातून, मनोज चौधरी इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

