सुविधा. न्यायिक प्रक्रिया को अधिक सुगम बनाने पर दिया गया बल फोटो -20- कार्यक्रम का उद्घाटन करते उच्च न्यायालय पटना के न्यायाधीश. ए- एडीजे कोर्ट में सुनवाई करते एडीजे सासाराम. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज. बिक्रमगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को एडीजे कोर्ट का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर एडीजे कोर्ट में दो मामलों का निष्पादन भी किया गया. इससे न्यायिक प्रक्रिया की त्वरित शुरुआत सुनिश्चित हुई. इस अवसर पर आयोजित समारोह में न्यायपालिका और प्रशासन के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में पटना हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एडी रेड्डी अभिषेक रेड्डी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उनके साथ पटना हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति डॉ अंशुमान भी मौजूद रहे. इसके अतिरिक्त, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित कुमार जैन, संयुक्त विधि सचिव नीतीश कुमार, जिला पदाधिकारी उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत न्यायाधीशों और विशिष्ट अतिथियों के आगमन से हुई. इसके बाद दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान का आयोजन हुआ. कार्यक्रम को विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया, जिसमें न्यायिक प्रक्रिया को अधिक सुगम बनाने पर बल दिया गया. न्यायमूर्ति एडी रेड्डी अभिषेक रेड्डी और न्यायमूर्ति डॉ. अंशुमान ने अपने संबोधन में न्यायपालिका की महत्ता और त्वरित न्याय प्रणाली की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. बिक्रमगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज और महासचिव रवि रंजन सिंह द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया गया. इस मौके पर रोहतास बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सहित जिला एवं अनुमंडल न्यायालय से जुड़े लगभग सभी वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे. इस दौरान न्यायालय परिसर में पौधारोपण, स्मारक पट्टिका का अनावरण और कोर्ट रूम का उद्घाटन भी किया गया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस शुभारंभ से स्थानीय नागरिकों को न्यायिक मामलों में और अधिक सुविधा मिलेगी तथा न्याय प्रक्रिया में तेजी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

