फोटो-10- परीक्षा कक्ष में निरीक्षण करते कॉलेज कर्मी. प्रतिनिधि, डेहरी नगर जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में सोमवार को स्नातक पार्ट थ्री ओल्ड बैच सत्र 2022-25 की वार्षिक परीक्षा की शुरुआत शांतिपूर्ण माहौल में हुई. इसमें लगभग 750 छात्राएं भाग ले रही हैं. यह परीक्षा दो पालियों में चल रही है. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे व द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक 17 अप्रैल तक परीक्षा चलेगी. महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य प्रो डॉ शैलेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्षा में जाने की अनुमति दी जा रही है. शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा चल रही है. परीक्षा में ऑब्ज़र्वर के रूप में प्रो अलाउद्दीन अजीजी, परीक्षा नियंत्रक प्रो शशि शेखर विद्यार्थी को बनाया गया है. परीक्षा के दौरान मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो कन्हैया सिंह, इंविजिलेटर प्रो सच्चिदानंद कुमार, प्रो गोपाल शंकर, प्रो धर्मेंद्र कुमार, प्रो उमेश प्रसाद, प्रो रश्मि सिंह, प्रो मनोज मिश्रा, प्रो मधु सिंह, राधारमण सिंह व सारिक अली उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है