फोटो -10- कैथी गांव के बधार में गेहूं की फसल में लगी आग. तिलौथू. कैथी गांव के बधार में आग लगने से 10 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से गेहूं के खेत में आग लगी. तापमान और हवा के थपेड़ों के कारण आग की लपटें काफी तेज हो गयीं और देखते-देखते 10 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. कैथी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कैथी गांव के ही चंदीप यादव, घड़ी यादव, महाराणा सिंह, संतोष सिंह, नंदू यादव समेत अन्य और किसानों के गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है. हालांकि, ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना तिलौथू थाने के फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची थाना ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. नहीं तो सैकड़ों बीघे में लगी गेहूं की फसल खाक हो जाती. इस संबंध में सीओ हर्ष हरि ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ी को भेज दिया गया था. राजस्व कर्मचारी से फसल क्षति का आकलन कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है