23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेल्थ वेलनेस सेंटर पर ताला बंद देख बैरंग लौटीं महिला मरीजमुखिया व सरपंच से की शिकायत

Sasaram news. भलुआड़ी पंचायत के पितंबरपुर स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर शनिवार को दोपहर करीब सवा 12 बजे तक बंद रहने से इलाज कराने आयी महिला मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा.

सवा 12 बजे तक सेंटर रहा बंद, व्यवस्था पर उठ रहा सवाल फोटो-25- हेल्थ वेलनेस सेंटर में लटके ताले को देखते लोग. प्रतिनिधि, इंद्रपुरी भलुआड़ी पंचायत के पितंबरपुर स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर शनिवार को दोपहर करीब सवा 12 बजे तक बंद रहने से इलाज कराने आयी महिला मरीजों को बैरंग लौटना पडा. इस चिलचिलाती धूप में बिना इलाज कराये लौटीं मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मरीजो ने इसकी शिकायत मुखिया व सरपंच को दी. शिकायत पर उक्त पंचायत के मुखिया पप्पू कुमार सिंह व सरपंच जगजीत कुमार सिंह पहुंचे. हेल्थ वेलनेस सेंटर में ताला बंद पाया. मुखिया ने हेल्थ वेलनेस सेंटर के कर्मी सीएचओ से फोन पर बात की, तो उनके द्वारा बताया गया कि मीटिंग में हैं. मुखिया ने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेंटर में चार स्वास्थ्यकर्मी हैं. इनमें से कोई नहीं है. चिलचिलाती धूप व गर्मी में इलाज कराने, दवा लेने आयी महिला मरीज बिना इलाज के वापस घर लौट रही हैं. महिला मरीज रीता देवी, रीमा देवी आदि ने बतायी कि चिलचिलाती धूप और गर्मी में इलाज कराने, दवा लेने हेल्थ वेलनेस आयी थी. करीब सवा 12 बजे तक सेंटर बंद होने से लौटकर घर जा रही हूं. दर्द के दवा लेने आयी थी. बिना इलाज कराये जा रही हूं. वहीं, सरपंच ने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेंटर पर कोई लिखित सूचना नहीं लगी है. किसी प्रकार की छुट्टी और मीटिंग की सूचनापट्ट पर जानकारी अंकित नहीं की गयी है. मरीज चिलचिलाती धूप व गर्मी में दवा लेने आये हैं. हेल्थ वेलनेस सेंटर बंद होने से निराश होकर खाली हाथ घर लौट रहे हैं. इस संबंध में सीएचओ से कोई ठोस जवाब नही मिला. वहीं, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक पीएचसी डेहरी के गणेश प्रसाद ने बताया कि शनिवार को ऑफिशियल छुट्टी है. स्वास्थ्य केंद्र खुला है. कोई मीटिग नहीं रखी गयी है. वहां पर तीन कर्मी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel