14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर मीट में सेमरा डीएवी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

गया जी में आयोजित डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर मीट में बिक्रमगंज सेमरा स्थित डीएवी स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सात पदकों के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

बिक्रमगंज. गया जी में आयोजित डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर मीट में बिक्रमगंज सेमरा स्थित डीएवी स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सात पदकों के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. प्रतियोगिता में छात्रों ने ताइक्वांडो व टेबल टेनिस जैसी विधाओं में भाग लिया और विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण प्रस्तुत किया. इसमें हर्ष राज, यश राज और सिद्धि राज ने स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि स्वराज, मोहम्मद कैफ और अनीस यादव ने रजत पदक अर्जित किया. कुबेर कुमार ने कांस्य पदक जीतकर इस सफलता को और भी गौरवान्वित कर दिया. अब ये सभी छात्र आगामी जोनल स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंग. इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रमिला सिंह ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर उन्होंने कहा खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होते हैं. यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि बिक्रमगंज सेमरा जैसे क्षेत्र में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. आवश्यकता केवल उसे पहचान कर संवारने की है. इस उपलब्धि में खेल शिक्षक नीरज कुमार की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही. उनके मार्गदर्शन और सतत प्रोत्साहन से ही छात्रों ने यह मुकाम हासिल किया. प्रमिला सिंह ने नीरज कुमार के समर्पण को विद्यालय की खेल उपलब्धियों की रीढ़ बताते हुए उनका विशेष आभार जताया. गौरतलब है कि डीएवी क्लस्टर स्पोर्ट्स मीट केवल डीएवी विद्यालयों के बीच आयोजित होती है, जिसमें देशभर के छोटे कस्बों से लेकर बड़े शहरों तक के छात्र एक समान मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. ……सात पदक जीत कर डीएवी सेमरा के छात्र जोनल के लिए हुए चयनित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

Ind Vs SA

Ind Vs SA : टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub