26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर में चलेगा विशेष सफाई व अतिक्रमण हटाओ अभियान

पीएम मोदी की सभा को लेकर तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

बिक्रमगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मई बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के काराकाट विधानसभा का दौरा करेंगे. पीएम की प्रस्तावित आमसभा के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक हुई. बैठक सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली. इसमें आयोजन की हर छोटी-बड़ी व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बना. विशेष रूप से तेंदुनी चौक की यातायात व्यवस्था को सुधारने के निर्देश ट्रैफिक डीएसपी अमरकांत को दिये गये हैं. अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ट्रैफिक जाम या मनमानी पार्किंग की कोई भी स्थिति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मनमानी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसमें भारी जुर्माने से लेकर गाड़ी जब्त करने तक की कार्रवाई शामिल है. जिलाधिकारी उदिता सिंह ने निर्देश दिया कि शुक्रवार से नगर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जाये. यह अभियान चारों प्रमुख मार्गों पर एक साथ चलेगा और इसमें किसी को भी रियायत नहीं दी जायेगी. अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ शहर को चकाचक बनाने का अभियान भी चलेगा, ताकि प्रधानमंत्री की सभा के दिन आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. फिलहाल, शहरवासियों में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, प्रशासन की ओर से भी पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी की जा रही है, ताकि यह कार्यक्रम सफल और ऐतिहासिक बन सके. आरा रोड में टेढ़की पुल के पास पीएम सभा को करेंगे संबोधित लगातार दो दिनों तक किये जा रहे प्रयास के बाद जिलाधिकारी उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार ने सभा स्थल के रूप में आरा रोड स्थित टेढ़की पुल के पास मोरौना मौजा को फाइनल किया. यह स्थान बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर आरा रोड में स्थित है. अनुमंडलाधिकारी अनिल बसाक ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर इसे सभास्थल के लिए उपयुक्त माना है. शुक्रवार से यहां सभा की तैयारियों का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इसमें मंच निर्माण, बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, वाहन पार्किंग आदि पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. वीआइपी मूवमेंट पर भी प्रशासन चौकस बैठक में यह भी तय किया गया कि सभास्थल तक पहुंचने वाले सभी मार्गों को साफ-सुथरा और अतिक्रमणमुक्त बनाया जायेगा. ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. वहीं, वीआइपी आगमन को देखते हुए मंत्री, विधायक, सांसद और उच्चाधिकारियों की सुविधाओं के मद्देनज़र अलग से व्यवस्था की जायेगी. इस अहम बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं. सभा की सफलता और आमलोगों की सहूलियत सुनिश्चित करने के लिए विभागीय समन्वय पर विशेष बल दिया गया है. आने वाले दिनों में स्थल पर नियमित निरीक्षण और समीक्षा बैठकें होती रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel