प्रतिनिधि, काराकाट नगर पंचायत काराकाट के गोडारी में मां दुर्गा का पंडाल बंगाल की एक मंदिर के तर्ज पर बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है. इस वर्ष का पंडाल भव्यता और आकर्षण में अद्वितीय होगा. दुर्गा माता के भक्तों व श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष अनुभव भी प्रदान करेगा. इस पंडाल की ऊंचाई लगभग 85 फीट और चौड़ाई लगभग 70 फीट होगी, जबकि माता दुर्गा की मुख्य मूर्ति की ऊंचाई 10 फीट होगी. भव्य पंडाल के निर्माण की देखरेख में श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विशाल भारती, कोषाध्यक्ष प्रशांत प्रसाद व समिति के सभी सदस्य पूरी लगनता से लगे हैं. कोषाध्यक्ष प्रशांत प्रसाद ने कहा कि कई मंदिरों के अवलोकन के बाद यह निर्णय लिया गया है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मेडिकल टीम व फर्स्ट ऐड की व्यवस्था की गयी है. साथ ही महिला कॉन्स्टेबल व पुलिस प्रशासन का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा, जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पंडाल के अंदर और बाहर जाने के लिए अलग-अलग द्वार और एक आपातकालीन द्वार बनायी जा रही है. पंडाल का निर्माण में स्थानीय कलाकार और कारीगरों के द्वारा किया जा रहा है, जो अपनी कलात्मकता और मेहनत से इसे जीवंत बना रहे हैं. मूर्तिकार डेहरी के उदय कुमार और पंडाल निर्माता ईटिम्हा निवासी बिट्टू कुमार उर्फ कल्लू हैं, जो इस भव्य पंडाल के निर्माण में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

