10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : दुर्गापूजा के दौरान नहीं बजेगा डीजे

दुर्गापूजा के लिए सभी जगह पंडाल बनने का कार्य शुरू है. सोमवार को कलश स्थापना होगा.

सासाराम नगर. दुर्गापूजा के लिए सभी जगह पंडाल बनने का कार्य शुरू है. सोमवार को कलश स्थापना होगा. पूजा के दौरान जिले में विधि व्यवस्था बेहतर रहे. इसको लेकर डीएम उदिता सिंह ने शनिवार को डीआरडीए सभागार में शांति समिति की बैठक की. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार भी मौजूद थे. बैठक के दौरान सबसे पहले अन्य विभाग के मौजूद अधिकारियों और पूजा समिति के सदस्यों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गयी. इसके बाद डीएम ने दुर्गापूजा को लेकर कई दिशा निर्देश दिये, जिसमें डीजे बजाने पर कार्रवाई करने के अलावा पंडालों में इस्तेमाल होनेवाले माइक और लाउडस्पीकर का भी हिसाब देने का निर्देश दिया है. बैठक में सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल स्तर पर की गयी तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. नगर पूजा समिति, सासाराम, डेहरी व बिक्रमगंज ने अपने-अपने अनुमंडलों के बारे में जानकारी दी. सासाराम नगर पूजा समिति के अध्यक्ष ने बैठक में कहा इसके पहले ही समिति ने अपने विभिन्न मांगों को पत्र के माध्यम से रख दिया है. इस पत्र में दुर्गापूजा के अवसर पर कराये जाने वाले कार्यों व तैयारियों के बारे में संबंधित विभागों से ससमय कराये जाने के लिए अनुरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा त्योहार 22 सितंबर को कलश स्थापना के साथ प्रारंभ होकर तीन अक्तूबर तक मनाया जायेगा. दो अक्तूबर को शाम छह बजे से रावण वध कार्यक्रम होगा. त्योहार के अवसर पर मां ताराचंडी धाम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होने की संभावना बनी रहती है. इसलिए इस अवसर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, धाम की साफ-सफाई, रोड की मरम्मत, पेयजलापूर्ति आदि की व्यवस्था कराये जाने के लिए अनुरोध किया गया. इसके अतिरिक्त अन्य सभी सदस्यों द्वारा शहर में हाइमास्क लाइट व पोल पर लगी लाइटों की मरम्मत कराये जाने, शहर में बुडकों द्वारा तोड़ी गयी सड़कों की मरम्मत कराये जाने, शहर की साफ-सफाई आदि कराये जाने के लिए अनुरोध किया गया. नगर पूजा समिति सासाराम के महामंत्री ने कहा कि शहर से ताराचंडी धाम जाने के लिए विभिन्न मार्ग हैं. इनमें एसपी जैन रोड, ताराचंडी मार्ग जगदेव पथ, बौलिया पथ, छह कोनवा पथ है. यह पथ कई स्थानों पर टूट गये हैं, जिसकी मरम्मत जरूरी है. बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि नगर की साफ-सफाई व नगर पूजा समिति द्वारा बताये गये सभी कार्यों को कराये जाने के लिए जोनवार कार्यों को आवंटित करते हुए युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. सभी कार्य को ससमय पूर्ण करा दिया जायेगा. सभी बातें सुनने के बाद डीएम ने पूजा समितियों को करीब 17 निर्देश जारी किये हैं. 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खादी के सामानों की होगी बिक्री— बैठक में उपस्थित महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने नगर पूजा समिति व शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि दुर्गापूजा के अवसर पर निर्मित पंडालों के पास उद्योग विभाग द्वारा घरेलू उद्योगों से निर्मित वस्तुओं की बिक्री व उसका प्रचार-प्रसार के लिए एक-एक स्टॉल लगाने का स्थल दिया जाये. साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा से लेकर छठ तक जिले के तीन स्थानों पर स्टॉल लगाकर खादी के सामानों की 50 प्रतिशत छूट के साथ बिक्री की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel