लखीसराय में होने वाली बिहार स्टेट चैंपियनशिप में लेगी भाग फोटो-12- लखीसराय के लिए रवाना होते खिलाड़ी. सासाराम ऑफिस. बिहार स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिले की टीम मंगलवार की सुबह लखीसराय के लिए रवाना हुई. यह प्रतियोगिता 20 मई से 22 मई 2025 तक लखीसराय के खेल भवन में आयोजित होनी है. जिला ताइक्वांडो टीम में प्रीतम कुमार, राजवीर सिंह, पायल कुमारी, खुशी कुमारी, शुभम पांडे, कोच राहुल कुमार, मैनेजर नीरज कुमार समेत कुल 7 सदस्य शामिल हैं. इस संबंध में जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के अलग-अलग स्कूलों से चयनित 5 खिलाड़ी जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. संघ के सचिव धनंजय कुमार निधि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. मौके पर संदीप कुमार, अमन कुमार सिंह, सुजीत कुमार मिश्रा, हर्ष राज, आनंद, अंकित कुमार आदि लोग मौजूद थे और सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है