22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव को लेकर निगरानी : जिले में जांच के दौरान 4.46 लाख रुपये बरामद

जिले में अब तक 155.97 लाख रुपये किये गये हैं जब्त

सासाराम ऑफिस.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन कार्रवाई तेज कर दिया है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गठित एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम), एफएसटी (फ्लाइंग सर्विलांस टीम) और व्यय प्रकोष्ठ की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को 4.46 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. ऐसे में अब तक जिले में कुल 155.97 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. इएसएमएस (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पांच नवंबर तक कुल 20.12 लाख रुपये नकद, 32,231.62 लीटर शराब, जिसकी कीमत 122.34 लाख रुपये हैं, 4.39 लाख रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ और 9.12 लाख रुपये मूल्य की अन्य वस्तुएं जब्त की गयी हैं. इस प्रकार जिले में अब तक कुल जब्ती राशि 155.97 लाख रुपये दर्ज की गयी है. विधानसभा-वार विवरण के अनुसार चेनारी से 17.74 लाख रुपये, डेहरी से 23.29 लाख रुपये, दिनारा से 12.19 लाख रुपये, काराकाट से 27.94 लाख रुपये, करगहर से 23.26 लाख रुपए, नोखा से 21.70 लाख रुपये तथा सासाराम से 29.84 लाख की जब्ती की गयी है. इनमें सर्वाधिक मात्रा में शराब काराकाट, करगहर और सासाराम क्षेत्रों से बरामद की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी उदिता सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की सभी निगरानी टीमें चौबीसों घंटे सक्रिय हैं. अवैध धन, शराब या वस्तु वितरण की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel