डेहरी. नगर डालमियानगर रतु बिगहा स्थित दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को जैन समाज ने भगवान महावीर स्वामी की जयंती मनायी. पूजा-अर्चना कर लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. पूजा में महिला पुरुष-श्रद्धालु शामिल हुए. जैन समाज के उपसचिव राजेश जैन ने बताया कि आज भगवान का अभिषेक, शांति धारा व सामूहिक पूजन, आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. भगवान महावीर स्वामी जैन के 24वें तीर्थंकर थे. भगवान महावीर स्वामी ने पूरे विश्व को “अहिंसा परमो धर्म ” व “जीयों और जीने दो ” का संदेश दिया. जैन धर्म की मान्यता है कि 12 साल के कठोर मौन तप-जप के बाद भगवान महावीर ने अपनी इंद्रियों पर पूरी तरह विजय प्राप्त कर ली थी. निडर, सहनशील और अहिंसक होने के कारण उनका नाम महावीर पड़ा. 72 साल की उम्र में उन्हें पावापुरी से मोक्ष की प्राप्ति हुई महावीर जयंती के दिन जैन धर्म के लोग प्रभातफेरी, अनुष्ठान, प्रांगण में ही शोभायात्रा निकाली. जयकारा के साथ पूजा-अर्चना किया. मुख्य पुजारी विजय जैन के द्वारा अभिषेक, शांति धारा, नित्य नियम की पूजन के पश्चात सिद्ध भगवान के 64 मूल गुणों की पूजा आराधना बड़े ही भक्ति और भाव के साथ की गयी. मौके पर जैन समाज के संरक्षक डॉक्टर जेके जैन, सुशील चंद्र जैन, संदीप जैन, सुशांत जैन, वीर प्रकाश जैन, जयंती जैन, मुकेश जैन, स्मृति जैन, निशा, किरण बाला, बबिता रेखा अलका, रूनी, विद्या जैन के अलावे जैन समाज के अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है