सासाराम ग्रामीण. दशहरा को लेकर मंगलवार को नगर पूजा समिति के शिष्टमंडल ने डीएम उदिता सिंह को ज्ञापन सौंपा. इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्र आगामी 22 सितंबर से प्रारंभ हो जायेगा. दो अक्तूबर को दशहरा मनाया जायेगा. इस दिन संध्या में रावण वध का कार्यक्रम होगा. उसके अगले दिन तीन अक्तूबर को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस बाजे-गाजे व अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए नगर भ्रमण करके दुर्गाकुंड मूर्ति विसर्जन स्थल, फजलगंज पर जाकर प्रतिमा विसर्जित करेंगे. उसी संदर्भ में डीएम, एसडीएम, एसडीपीओ व नगर आयुक्त से मिलकर नगर की समस्याओं (सफाई, सड़क मरम्मत, विद्युत, प्रकाश, पेयजल, चिकित्सा, अग्नि शामक सेवा, विधि व्यवस्था) से अवगत कराते हुए मांग पत्र दिया गया. मौके पर संयोजक कमलेश कुमार, महामंत्री संतोष कुमार, संगठन मंत्री रामइकबाल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष सोनू सिन्हा, बलजीत कुमार, संदीप सोनी, रजनीश कुमार वर्मा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

