21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में पूर्ण बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार : राजनाथ सिंह

भारत जल्द बनेगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

बिक्रमगंज/दिनारा. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते 20 वर्षों से राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं और यह अपने आप में बड़ी बात है कि उन पर आज तक एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. रक्षा मंत्री शनिवार को बिक्रमगंज के राजीव गांधी मैदान और दिनारा के बलदेव उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एनडीए का घोषणा पत्र केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भीष्म प्रतिज्ञा है जिसे संकल्प पत्र मानकर पूरा किया जायेगा. राजद के “हर घर एक नौकरी” के वादे को उन्होंने छलावा बताते हुए कहा कि यह संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब भ्रम में नहीं आयेगी और विकास के लिए एनडीए को ही चुनेगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 में जब एनडीए की सरकार बनी थी, तब भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, लेकिन सिर्फ डेढ़ साल में भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया और अब बहुत जल्द तीसरे स्थान पर होगा. आज भारत दुनिया का ताकतवर देश बन गया है. अब कोई भी देश भारत को आंख नहीं दिखा सकता. बिक्रमगंज में सभा की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बिंदा चंद्रवंशी व संचालन डॉ मनीष रंजन ने किया. वहीं, दिनारा की सभा की अध्यक्षता हम पार्टी जिलाध्यक्ष कमलेश पासवान ने की, जबकि संचालन संतोष शर्मा ने किया. सभाओं में यूपी सरकार के मंत्री सतीश शर्मा, बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह, पूर्व विधायक राजेश्वर राज,मदन प्रसाद वैश्य विनीत सिंह, जीवन कुमार, जबकि बिक्रमगंज की सभा में काराकाट प्रत्याशी महाबली सिंह व दिनारा के प्रत्याशी आलोक कुमार सिंह समेत कई एनडीए नेता उपस्थित रहे. राहुल गांधी वोट चोरी की शिकायत चुनाव आयोग में क्यों नहीं करते रक्षा मंत्री ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो कहते हैं “वोट चोरी हुआ”, वे इसकी शिकायत चुनाव आयोग से क्यों नहीं करते? झूठ बोलकर नहीं, सत्य बोलकर ही सार्थक राजनीति होती है. उन्होंने कहा कि जब विपक्ष के नेता के पद का अवसर आया, तो कांग्रेस ने किसी अन्य वर्ग को नहीं, बल्कि स्वयं को अवसर दिया. जबकि भाजपा ने आदिवासी समाज की बहन को राष्ट्रपति और पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाया, यही सच्चा सामाजिक न्याय है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel